REPORT TIMES
चिड़ावा। जाखोद पंचायत के नेतरामपुरा में गुरुवार को तहसील प्रशासन की ओर से की जा रही फसल नीलामी का विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने पर नीलामी प्रक्रिया को रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार तहसीलदार स्वाति झा, गिरदावर सुनील मीणा व पटवारी राजेश जांगिड़ मय पुलिस जाब्ते के नेतरामपुरा में किसान की फसल नीलामी कार्रवाई के लिए पंहुचे।जहां फसल नीलामी की कार्रवाई शुरू करते ही अखिल भारतीय किसान सभा, एसएफआई व डीवाईएफआई के कार्यकर्ता नीलामी प्रक्रिया का विरोध करने लगे। जिस पर प्रशासन द्वारा नीलामी प्रक्रिया नहीं की जा सकी।

इस दौरान मौके पर किसान सभा के जिला सचिव मदन यादव, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष राजेश बिजारनिया, महिपाल पूनिया, एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, प्रदेश संयुक्त सचिव सचिन चोपड़ा, जिलाध्यक्ष अनीश धायल, जिला सचिव आशीष पचार, जिला उपाध्यक्ष साहिल कुरैशी, संजय दूत, विकाश जैदिया, चुकी नायक, रिचा गुर्जर, हेमलता शर्मा, साहिल जैदिया, विक्रम सिंह, शाहिद कुरेशी, तालिब कुरैशी, नवनीत मीणा, उपेन्द्र सिंह, शोएब खान, अमित शेखावत, विष्णु नायक, वेदप्रकाश डूडी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में पटवारी राजेश जांगिड़ ने बताया कि गांव में जोहड़ की भूमि पर चार जनों ने फसल उगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जहां फसल नीलामी के दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने से शांति भंग होने की स्थिति में नीलामी कार्रवाई नहीं की जा सकी। इस दौरान नहर सत्याग्रह के तहत रैली भी निकाली गई।