Report Times
latestOtherअयोध्याकरियरकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसिंघानास्पेशलस्वागत

सिंघाना एवं पचेरी स्थित खाद बीज फर्मों का हुआ अयोध्या में सम्मान 

REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं टाटा समूह द्वारा संचालित बीज कंपनी धान्या सीड्स की ओर से पिछले दिनों राज्य के सभी अग्रणी खुदरा बीज विक्रेताओं खातिर अयोध्या भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रभु श्री राम के दर्शन करने के बाद सभी अग्रणी विक्रेताओं को सम्मानित करने हेतु एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गत वर्ष राज्य में सर्वाधिक धान्या बाजरा बीज की बिक्री करने वालो में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिंघाना स्थित फर्म राजेश कुमार पंकज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे पचेरी स्थित कृष्णा बीज भंडार को सम्मानित किया गया।
कंपनी के जनरल मैनेजर रवींद्र चौधरी, जोनल मैनेजर हरेंद्र सिंह, प्रमोद राय ने फर्मों के संचालक पंकज कुमार व रिंकू यादव को सम्मानित किया। धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन एवं रतेरवाल सीड्स, चिड़ावा के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने दोनों फर्मों को ये सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केटेगरी लीड चंदन पांडे, रीजनल मैनेजर संदीप सिंह, बीडीएम संदीप बाल्यान, डेवलमेंट मैनेजर संजीव गुप्ता, राजीव कुमार, विक्रेता धीरज शर्मा, पियूष शर्मा, यश कुमार, सतीश बुहाना, अनिल कुमार,  रतिराम शर्मा, सोमवीर शर्मा, ओमप्रकाश, मूलचंद खींचड़, अमीलाल, विनोद खींचड़, सुरेंद्र ढाका, रमेश कुमार, नरेश कुमार, धर्मपाल, करणीराम, सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार, विष्णु सहित काफी विक्रेता मौजूद रहे ।
Advertisement

Related posts

सेमरियावां : छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन वितरित

Report Times

क्या सरदारपुरा में अशोक गहलोत लगा पाएंगे जीत का सिक्सर? बीजेपी के महेंद्र राठौर से चुनौती

Report Times

श्रावण के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा : पवित्र कुंडों से लाए कावड़, अभिषेक कर मांग रहे मनोकामना

Report Times

Leave a Comment