Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

दो दिवसीय फागोत्सव कल से, तैयारियां हुई पूरी

REPORT TIMES 

श्री श्याम फागोत्सव समिति चिड़ावा की ओर से होली के अवसर पर चिड़ावा शहर में विशाल हास्य कवि सम्मेलन एवं बाबा श्याम के नाम एक संगीतमय शाम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य कई दिनों से आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। समिति के सदस्य शहर भर में गणमान्यजन से मिलकर निमंत्रण दे रहे हैं और आयोजन में शामिल होने के लिए आग्रह कर रहे हैं।

 

पहले दिन होगा कवि सम्मेलन

इस दौरान 14 मार्च को विराट हास्य कवि सम्मेलन होगा। जिसमें कवि हरीश हिंदुस्तानी, सुमित्रा सरल श्रीराम भदावर, कवि सुनील व्यास, कवि विवेक पारीक काव्य प्रस्तुति देंगे।

दूसरे दिन हरियाणवी कलाकारों की प्रस्तुति

इसी तरह 15 मार्च को हरियाणवी कलाकार रामवीर महला, अनामिका बावा, सुनीता बेबी, निखिल टिंगू अतुल वत्सल व हिमांशु बन्ना एंड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने क्षेत्र वासियों से शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है।

तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

आयोजन को लेकर श्री श्याम फागोत्सव समिति आयोजन समिति के अनुज भगेरिया, सुनील शर्मा, रमेश स्वामी, दीपेश शर्मा, कुलदीप भगेरिया, अमित चोटिया, अमित गोयल, धर्मेंद्र चेजारा, आशीष अग्रवाल, राहुल सोलंकी, विजेंद्र गोयल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु चौधरी, संदीप राव, विपिन झाझडिया, रमेश मालसरिया, अंकुर धानुका, कन्हैया लाल अग्रवाल, ग्यारसी लाल सैनी जयप्रकाश, शशिकांत चेजारा, विक्रम शर्मा, प्रमोद चौधरी, राजेश कुमावत, अनिल मोदी, नितेश जांगिड़, कृष्ण कुमार आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Related posts

खाटूश्यामजी लक्खी मेले की पूर्व तैयारियों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक: मेले में इस बार 8 फीट से अधिक के निशान, इत्र की कांच की शीशी एवं डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध

Report Times

2 साल पहले शादी, UAE में जॉब, अब पहलगाम में गई जान… जयपुर के नीरज, जो आयुषी को अकेला छोड़ गए

Report Times

Lok Sabha Election 2024: जब पंडित नेहरू ने कांग्रेस की हार के बाद भी वादा निभाया

Report Times

Leave a Comment