Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपिलानीमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

विवाहिता ने किया कीटनाशक का सेवन, हुई मौत: छह साल पहले हुई थी शादी

REPORT TIMES 

Advertisement

चिड़ावा। हमीरवास थाना क्षेत्र के जनाऊ गांव निवासी एक विवाहिता ने बीती रात कीटनाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी, विवाहिता की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी। जानकारी के अनुसार जनाऊ निवासी नीतू कंवर धर्मपत्नी विक्रम सिंह राजपूत (25 वर्ष) रात खाना खाने के बाद उल्टियां करने लगी। परिजन उसे लेकर रात 12 बजे बिरला सार्वजनिक अस्पताल, पिलानी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे रेफर कर दिया गया। रात 2:30 बजे परिजन गम्भीर हालत में युवती को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लेकर आए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement

परिजनों ने सुबह पुलिस को सूचना दी, जिस पर हमीरवास थाने से हेड कांस्टेबल राजकुमार ने उप जिला अस्पताल पहुंच कर मृतका की सास सायर कंवर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। उसके बाद मृतका नीतू कंवर के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इससे आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। मृतका की सास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि रात को सास-ससुर को खाना देने के बाद नीतू ने खुद खाना खाया था, बाद में उसने कब कीटनाशक का सेवन किया ये नहीं पता। मृतका का पति विक्रम सिंह गुजरात में नौकरी करता है। आत्महत्या के वक्त ससुराल में मृतका नीतू कंवर के अलावा उसके सास ससुर ही थे। मृतका का पीहर पिलानी में बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉलोनी में है। पिता और चाचा का देहांत हो चुका है और घर पर मां और चाची ही हैं। एक चचेरा भाई है जो बाड़मेर नौकरी करता है। पीहर पक्ष से फिलहाल कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा है और ना ही कोई अन्य जानकारी उपलब्ध हो पाई है। यह बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले नीतू कंवर और पति विक्रम सिंह की अनबन हुई थी, जिसके बाद नीतू कुछ माह अपने पीहर में ही रही थी। बाद में परिवार के लोगों ने मध्यस्थता करते हुए नीतू को वापस ससुराल भेज दिया था। मृतका नीतू कंवर के कोई संतान नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

31 मई के बाद 2 हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन

Report Times

सीकर में घट रही बच्चों की हाइट:नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे की रिपोर्ट, राजस्थान के बाकी जिलों में लंबे हो रहे बच्चे

Report Times

‘सरकार, अब मैं अब बूढ़ा हो गया हूं’, कहानी उस डीपी यादव की जो कभी थे नेताजी की पहचान

Report Times

Leave a Comment