Report Times
latestOtherआक्रोशकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मभीलवाड़ाराजस्थानस्पेशल

भीलवाड़ा में गरमाया माहौल, राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान पथराव से तनाव की स्थिति, पुलिस मुस्तैद

शनिवार को देवझूलनी एकादशी पर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में धार्मिक जुलूस और यात्राएं निकाली जा रही है. लेकिन इस जुलूस के दौरान भीलवाड़ा से कटकर नया जिला बना शाहपुर के जहाजपुरा में पथराव के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया. यहां पथराव में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हो गए. स्थिति बिगड़ता देख बड़ी संख्या पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन कंट्रोल में बताया जा रहा है.

Advertisement

शाहपुर के जहाजपुर कस्बे में बिगड़ा माहौल

Advertisement

दरअसल शाहपुर जिले के संवेदनशील कस्बे जहाजपुर में देवझूलनी एकादशी पर पीतांबर राय महाराज के (बेवान ) जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हो गए. पथराव एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ. पथराव से अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया. धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

Advertisement

भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर बैठे

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर धार्मिक स्थल के बाहरी धरने पर बैठ गए. विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जब तक पथराव करने वाला आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वह धरने पर बैठे रहेंगे और क़स्बे में भगवान के जल विहार का जुलूस नहीं निकलेगा.

Advertisement

इस घटना से जहाज़पुर कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है. कस्बे के बाजार बंद हो गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

जलविहार करने निकलते हैं मंदिरों के भगवान

Advertisement

जहाज़पुर कस्बे में क़िले सहित सभी मंदिरों के भगवान के बेवान भँवर कला तालाब में जलझूलनी एकादशी पर जलविहार के लिए ले जाए जाते हैं. देर रात तक यह वापस अपने-अपने मंदिर पहुंचने हैं. इसी क्रम में किले से पीतांबर राय महाराज भगवान का धार्मिक जुलूस एक अन्य संप्रदाय के धार्मिक स्थल से गुजरने के दौरान यह घटना हुई.

Advertisement

बाजार बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Advertisement

जिसके बाद नागरिकों ने बाजार बंद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है कि तब तक सभी मंदिरों के जुलूस रोक दिए गए. बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित है.

Advertisement

एएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

Advertisement

पथराव के बाद उपजी स्थिति को कंट्रोल करने के लिए शाहपुर के पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात हैं. अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जहाज़पुर पहुँच रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Social security pension: सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मई

Report Times

राहुल गांधी के बाद जूली ने लगाया माइक बंद करने का आरोप, राज्यपाल के अभिभाषण पर मचा हंगामा; कार्यवाही स्थगित

Report Times

लाडो रेखा कुमावत पुत्री दलीप कुमार की घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से निकाली बिंदोरी

Report Times

Leave a Comment