Report Times
ताजा खबरेंटॉप न्यूज़

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में आनंद आयुष की होगी एंट्री, निभाएंगे ये किरदार, जानिए क्या कहा

Reporttimes.in

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में खूब सारा टर्न आ रहा है, जिसे दर्शक एंजॉय कर रहे हैं. सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि मुकुल मामा की सच्चाई जानकर भोसले परिवार काफी शॉक्ड हो गया था. सुरेखा अपने भाई को ऐसी हरकत करने पर थप्पड़ मारती है और उसे घर से निकाल देती है. जिसके बाद सवी घर छोड़कर जाने वाली होती है और सुरेखा उसे रोक लेती है. सुरेखा उसे भोसले परिवार में रहने के लिए मना लेती है. ईशान उसे थैंक्यू कहने के लिए डिनर पर ले जाता है. अब सीरियल में एक नयी एंट्री होने वाली है.

गुम है किसी के प्यार के आनंद आयुष की एंट्री
गुम है किसी के प्यार के अपकमिंग ट्विस्ट में बड़ा टर्न आएगा, जो सीरियल को और ज्यादा मजेदार बनाएगा. जल्द ही शो सुरेखा और राव साहब के बेटे चिन्मय की एंट्री होने वाली है. चिन्मय का रोल आनंद आयुष निभाएंगे. पिंकविला से बातचीत में आयुष ने बताया अपने एंट्री को लेकर कहा, ये किरदार कोई नेगेटिव रोल नहीं, बल्कि ग्रे शेड्स वाला है. वे अपने परिवार से दूर रहा है और उसके पिता उससे नफरत करते है. हालांकि वो अब भोसले परिवार वापस लौट रहा है.

Related posts

राजस्थान में 20 महिलाओं से गैंगरेप, आंगनवाड़ी में नौकरी देने के नाम पर किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया

Report Times

उदयपुर: पुजारी ने पत्नी संग फांसी लगा दी जान, गले में लटकती मिली भगवद गीता

Report Times

चिड़ावा : गांधीचौक में लगातार 567वें दिन फहराया तिरंगा

Report Times

Leave a Comment