Reportimes.in
लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से इंडिया गठबंधन की राजद उम्मीदवार बीमा भारती न केवल बंदूक की शौकीन हैं, बल्कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का लंबा काफिला भी है. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के दौरान अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उससे पता चलता है कि बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती करोड़ों रुपये की मालकिन हैं.
लग्जरी गाड़ियों का काफिला
पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पास दो बंदूक है. जिसकी कीमत 3 लाख एवं 1 लख रुपए बतायी है. बीमा भारती को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास चार-चार लग्जरी फोर व्हीलर हैं. जिसमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, SUV एवं थार गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों की कुल कीमत 81 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है. बीमा भारती के पास 350 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बतायी है. वहीं 900 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 69 हजार तीन सौ रुपए. इसके अलावा बीमा भारती के पास 9 लाख 60 हजार रुपए कीमत का स्टोन है.