Report Times
Other

Purnia Elections: बंदूकों की शौकीन हैं बीमा भारती, राजद प्रत्याशी के पास है लग्जरी गाड़ियों का काफिला

Reportimes.in

Advertisement

लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से इंडिया गठबंधन की राजद उम्मीदवार बीमा भारती न केवल बंदूक की शौकीन हैं, बल्कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का लंबा काफिला भी है. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के दौरान अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उससे पता चलता है कि बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती करोड़ों रुपये की मालकिन हैं.

Advertisement

लग्जरी गाड़ियों का काफिला

पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पास दो बंदूक है. जिसकी कीमत 3 लाख एवं 1 लख रुपए बतायी है. बीमा भारती को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास चार-चार लग्जरी फोर व्हीलर हैं. जिसमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, SUV एवं थार गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों की कुल कीमत 81 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है. बीमा भारती के पास 350 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बतायी है. वहीं 900 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 69 हजार तीन सौ रुपए. इसके अलावा बीमा भारती के पास 9 लाख 60 हजार रुपए कीमत का स्टोन है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अब जल्द दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली तक का सफर मात्र 2 घंटे का होगा

Report Times

सुहाग की लंबी उम्र की कामना को लेकर की वटवृक्ष की पूजा, वृत भी रखा

Report Times

किराएदारों का होगा वेरिफिकेशन : सीएलजी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Report Times

Leave a Comment