Report Times
Election specialGENERAL NEWSGNRAL NWSpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने सहारनपुर से विपक्ष को ललकारा, कहा ये चुनाव विकसित भारत बनाने का

Reporttimes.in

सहारनपुर: पश्चिम उत्तर प्रदेश को फतह (Lok Sabha Election 2024) करने के अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर में थे. उन्होंने राधा स्वामी सत्संग मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राम राम के अभिवादन से अपना भाषण शुरू किया. पीएम ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है. ये चुनाव विकसित भारत बनाने का है. दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है. मैंने गारंटी दी थी कि देश को झुकने नहीं दूंगा. एक समय देश विश्व में 11वें नंबर पर था. अब हम पांचवें नंबर पर हैं.

हमारा मिशन भ्रष्टाचार हटाओ
भ्रष्टाचारी एकजुट होकर मोदी को धमकी दे रहे हैं. आपके सामने चित्र साफ है. हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ. वो हैं उनका मिशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ. मोदी पीछे हटने वाला नहीं है. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी. ये मोदी की गारंटी है. 10 साल में जो हुआ है, जिसकी आज चारो तरफ चर्चा है. लोग घंटो घंटो तक काम की सराहना करते हैं. पीएम ने कहा कि 8-10 साल के एक छोटे बच्चे का वीडिया देखा. उसे मोदी के सब काम याद हैं. वो एक के बाद एक सारे काम बताता है. ये दिखाता है कि काम बहुत हुआ है. लोग उसे बहुत पसंद करते हैं.

Related posts

चिड़ावा के सरकारी कॉलेज में 495 विद्यार्थियों मे किया मतदान, छात्रसंघ चुनावों के प्रति विद्यार्थियों में नजर आया उत्साह

Report Times

चिड़ावा : इस्माइलपुर में पौधे किए वितरित

Report Times

health services will be online: मरीजों को मिलेगी कतारों से मुक्ति, ऑनलाइन होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश में विकसित देशों की तर्ज पर लागू होगा इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम

Report Times

Leave a Comment