Report Times
Other

Elvish Yadav के गैराज में आई मर्सिडीज कार, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

Reporttimes.in

Elvish Yadav Mercedes Car: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है. उनके वीडियो को लोग काफी चाव से देखते हैं और अगर वे किसी विवाद में फंसते हैं, तो उनके प्रशंसक समर्थन में उतर भी आते हैं. इस बार वे लग्जरी कार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह यह है कि एल्विश यादव कारों के भी काफी शौकीन हैं और उन्होंने अभी हाल ही में महंगी लग्जरी कार खरीदी है. इस कार का नाम मर्सिडीज जी वैगन है.

यूट्यूब पर वीडियो किया पोस्ट

यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी नई कार का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच यूट्यूब में अपने चैनल पर भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे इस बात का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें कारों का काफी शौक है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे 2022 में ही इस कार को खरीदना चाहते थे, लेकिन कंपनी ने उसका प्रोडक्शन ही बंद कर दिया था. उन्होंने जो कार खरीदी है, वह मर्सिडीज जी वैगन है. इस कार को मर्सिडीज जी क्लास भी कहा जाता है.

मर्सिडीज जी वैगन की कीमत

भारत के एक्स शोरूम में मर्सिडीज जी वैगन की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो 4 करोड़ रुपये तक जाती है. यह लग्जरी कार कुल तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें जी400डी एडवेंचर एडिशन, जी400डी एएमजी लाइन और एएमजी जी 63 ग्रैंड एडिशन शामिल है. इसमें ओएम656 इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Related posts

मिलिए दुनिया की 10 सबसे धनी महिलाओं से | –

Report Times

BJP का गढ़ मानी जाती है हवा महल सीट, पिछली बार कांग्रेस के हाथों मिली थी हार

Report Times

बंपर कमाई का मौका, इस ऐप से फ्री में मिलेगा Jio Coin

Report Times

Leave a Comment