Report Times
Other

रामनवमी 2024 को लेकर बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री..

Reporttimes.in

रामनवमी 2024 के दिन पटना में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल की रात आठ बजे से 17 की रात 11 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. कई रूटों पर वाहनों के परिचालन में पाबंदी लागू की जाएगी.

पटना में इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यव्स्था

जानकारी के अनुसार डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. डाकबंगला होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड से गोरियाटोली तक जा सकेंगे और जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे. महावीर मंदिर के निकट एवं पटना जंक्शन गोलम्बर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

जुलूस के लिए बना रूट…

गोरियाटोली तथा करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे. मेट्रो निर्माण कार्य को देखते हुए जेपी गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामी नन्दन तिराहा से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू डाकबंगला रोड से डाकबंगला चौराहा जा सकेंगे. बुद्धमार्ग में फ्लाइओवर के नीचे वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

Related posts

संत नारायण भारती का तीन दिवसीय प्रवास कल से

Report Times

चिड़ावा : मुक्तिधाम में लगाए पौधे

Report Times

विधानसभा में हंगामा, प्रभारी राधामोहन दास बोले पारसी में क्या कहते हैं, पता करूंगा

Report Times

Leave a Comment