Report Times
Businessटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Share Market: बाजार के मूड पर हावी रहा ईरान-इजरायल का टेंशन, सेंसेक्स 465 अंक नीचे बंद

Reporttimes.in

Share Market Closing Bell: पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे बेहद कमजोर संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपनिंग में ही टूट गया. बाजार में पूरे दिन निराशा का माहौल रहा. हालांकि, मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी का दौर जारी रहा. बाजार बंद होने से पहले मिडकैप 27.32 अंकों की तेजी के साथ 40,321.04 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, सेंसेक्स पर स्मॉलकैप 289.60 अंकों की तेजी के साथ 45,456.47 पर कारोबार करता दिखा. जबकि, क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 456.10 अंकों की तेजी के साथ 72,943.68 पर था. जबकि, निफ्टी 0.43 प्रतिशत यानी 95.75 अंकों की तेजी के साथ 22,176.75 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3919 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें 1620 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, 2183 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. 116 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

सेंसेक्स-निफ्टी पर कैसा हुआ कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर छह कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली, जबकि, 24 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान लगा रहा. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. एफएमसीजी के सेक्टर में 238 अंकों की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा, ऑटो, फॉर्मा, हेल्थ केयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिली. जबकि, निफ्टी आईटी पर 891.75 अंक और बैंक 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी पर आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टाइटन, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, इंफोसिस, इंडसइंड, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टेक एम और जेएसडब्यू स्टील के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

Related posts

छात्रा शीतल ने पैरा ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल: तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में मुकाम; JJT यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है

Report Times

श्रद्धा और परंपरा का संगम बना खाटूधाम, बाबा श्याम ने किया शाही स्नान, 19 घंटे बंद रहेंगे कपाट

Report Times

चिड़ावा : 90 सैम्पल आए नेगेटिव, बाकी की रिपोर्ट आएगी सुबह

Report Times

Leave a Comment