Report Times
GENERAL NEWSटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

पटना जंक्शन से सटे होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल ICU में भर्ती

Reporttimes.in

पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गयी. गुरुवार को हुई घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम सक्रिय हुई और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. होटल के अंदर आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

पटना के होटल में लगी भीषण आग

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल होटल में गुरुवार को आग लगी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची. लेकिन आग की लपटें जिस तरह आसमान में उठी, आसपास के भी बिल्डिंग इसकी जद में आ गए. वहीं घंटों मशक्कत के बाद हाेटल में लगी आग पर दमकल की टीम ने काबू पाया. रेस्क्यू के लिए भारी संख्या में दमकल की गाड़ी मौके पर भेजी गयी. बताया गया कि जिस वक्त होटल में आग लगी, उस वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे. आनन-फानन में क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया.

6 लोगों की मौत की पुष्टि..

पटना के हाेटल पाल में लगी आग में झुलसकर दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि 4 लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. 12 जख्मी को आइसीयू में भर्ती कराया गया है. सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है. मृतकों में एक महिला भी है. मृतकों में एक की पहचान कैमूर जिले के रहने वाले दिनेश सिंह के रूप में हुई है जो होटल पाल के ही कर्मचारी थे. जख्मी में एक महिला कोलकाता की है.

Related posts

Financial Tips: बिटिया को शुरू से ही सिखाएं बचत की तरकीब, ताकि जीवन में बने आत्मनिर्भर

Report Times

नरहङ दरगाह सेवा फाउंडेशन कि अनुठी पहल नंदीशाला मे गायो को गुङ खिलाया

Report Times

टी 20 सीरिज पर भारत का कब्जा इंग्लैंड को उसी के घर में दिखाए तारे

Report Times

Leave a Comment