Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशलहरियाणा

एक परिवार पर थी कमान… आदमपुर की हार से फिर शैलजा VS हुड्डा, कांग्रेस में संग्राम

REPORT TIMES 

Advertisement

आदमपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हार ने एक बार फिर से पार्टी में घमासान मचा दिया है। कुछ महीने पहले हुड्डा कैंप के दबाव के चलते प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने को मजबूर हुईं कुमारी शैलजा ने मोर्चा खोल दिया है। दलित नेता शैलजा ने हुड्डा कैंप पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में प्रचार की कमान तो एक ही परिवार के हाथ में थी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ऐसा लगा कि एक ही परिवार चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस कहीं से भी राष्ट्रीय पार्टी जैसी नहीं दिखी, जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। उनका बयान हार के ठीक एक दिन बाद सामने आया। आदमपुर सीट के उपचुनाव की कमान भूपिंदर सिंह हु़्ड्डा और उनके बेटे दीपेंदर हुड्डा के हाथों में थी। कैंडिडेट भी हुड्डा कैंप के जयप्रकाश को बनाया गया था।

Advertisement

Advertisement

कुमारी शैलजा ने कहा, ‘चुनाव में उम्मीदवार सेलेक्शन से लेकर प्रचार तक में ऐसा लगा कि यह एक परिवार का मसला है। पूरी पार्टी कहीं नहीं दिखी। खट्टर सरकार से लोग नाराज हैं, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस को हार मिली तो इसकी वजह यही रही है।’ बता दें कि कुमारी शैलजा से अध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा लेकर हाईकमान ने हु्ड्डा कैंप के नेता उदयभान को मौका दिया था। यही नहीं हुड्डा को महत्व मिलने से नाराज होकर ही कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का फैसला लिया। उन्हीं के इस्तीफे से खाली आदमपुर सीट से उनके बेटे भव्य बिश्नोई को भाजपा के टिकट पर जीत मिली है।

Advertisement

Advertisement

हुड्डा बोले- हम तो मजबूत हुए, पहले से ज्यादा मिला वोट

Advertisement

उधर भूपिंदर हुड्डा ने इस मसले पर शैलजा के आरोपों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसे कांग्रेस की मजबूती जरूर बताया है। उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजों में भले ही भाजपा जीत गई है, लेकिन उसका वोट कम हुआ है। हुड्डा ने कहा कि इसी सीट पर 2014 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस ने चुनाव जीता था। तब कांग्रेस को महज 10 हजार वोट ही मिले थे। लेकिन इस बार कांग्रेस का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और 50 हजार वोट मिले हैं। वहीं भाजपा और बिश्नोई मिलकर भी करीबी अंतर से ही जीत हासिल कर सके।

Advertisement

‘आप’ को मिले 4 हजार से भी कम वोट, INLD भी 5 हजार से नीचे

Advertisement

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से तमाम दावे किए जा रहे थे, लेकिन वह 4 हजार वोट भी नहीं पा सकी। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल को भी 5,000 से कम वोट मिले हैं। हुड्डा ने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा का मुकाबला हरियाणा में सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा के अलावा रणदीप सुरजेवाला भी नदारद दिखे थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राज्यसभा में हंगामा, पीएम मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक

Report Times

पहली पत्नी की मौत के बाद ले आया दूसरी, झगड़ा हुआ तो गला घोंटा और गड्ढा खोदकर दफना दिया

Report Times

किसी किसान नेता की बीवी भागी, किसी की बेटी…हरियाणा के कृषि मंत्री के बयान पर मचा बवाल

Report Times

Leave a Comment