Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिस्पेशल

21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी 21 सितंबर की दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल ने इस बाबत राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिश भेजी है. बता दें कि बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि केजरीवाल की ओर से मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की कोई तिथि प्रस्तावित नहीं की गई है. इस बीच, केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना है और आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर शपथ दिलाने का आग्रह किया था. बता दें कि शराब नीति मामले में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का इस्तीफा 17 सितंबर के उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज दिया था.

विधायक दल की नेता चुनी गई हैं आतिशी

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया. आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष गोपाल राय ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आतिशी के विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी थी. उसके बाद आतिशी ने भी उपराज्यपाल को पत्र लिखा. उस पत्र में आतिशी ने उपराज्यपाल को जानकारी दी है कि उन्हें आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की लिए तारीख सुनिश्चित करें.

आतिशी को मिल सकती है जेड प्लस की सुरक्षा

सूत्रों का कहना है कि आतिशी के आग्रह के बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र में अनुरोध किया गया है कि आतिशी को 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाए. इस बीच दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर सकती है. आला पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वर्तमान में केजरीवाल को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत एक सुरक्षाकर्मी को शिफ्ट में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं।. वहीं आतिशी को लेकर अधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है. दिल्ली पुलिस ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा में शिफ्ट में करीब 22 सुरक्षाकर्मी तैनात करती है.

Related posts

हिंदू नववर्ष:चिड़ावा में हिन्दू जागरण मंच की ओर से गई भगवा रैली, कस्बे में पुष्प वर्षा से किया स्वागत

Report Times

जयपुर में पुलिस टीम ने पकड़ी 300 इंजेक्शन की खैप: अवैध तरीके से बेचते हुए एक युवक गिरफ्तार

Report Times

बीज गांव कार्यक्रम के तहत अनुदान पर मूंग का बीज उपलब्ध

Report Times

Leave a Comment