Report Times
latestOtherकरियरकोलकाताटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपश्चिम बंगालस्पेशल

कोलकाता IPS मनोज कुमार वर्मा होंगे कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, विनीत गोयल की विदाई हुई

पिछले महीने से ही कोलकाता काफी चर्चा में है. यहां के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद कोलकाता में लोगों ने जमकर प्रदर्शन हुए. इस घटना के बाद न सिर्फ अस्पताल प्रशासन बल्कि पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए. अब सरकार ने यहां के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे विनीत कुमार गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है और उनकी जगह मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

Advertisement

Advertisement

कौन हैं मनोज कुमार वर्मा?

Advertisement

कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी गिनती तेजतर्रार पुलिस अफसरों में की जाती है. माना जाता है कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा पुलिस अधिकारियों में से एक हैं. कोलकाता सीपी (Kolkata CP) बनाए जाने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत थे और उससे पहले वह बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर थे और सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर भी काम किया था.

Advertisement

माओवादी इलाके में हुई थी पोस्टिंग

Advertisement

मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले आईपीएस मनोज कुमार वर्मा की पोस्टिंग एसपी के रूप में साल 2009 में माओवाद प्रभावित जिला मिदनापुर में हुई थी. उस समय ये ऐसा जिला था, जहां काम करने के नाम पर ही पुलिसकर्मियों की हालत खराब हो जाती थी. हालांकि मनोज वर्मा ने बिना डरे माओवादियों से लोहा किया और कई सफल ऑपरेशन चलाए. मिदनापुर में माओवादियों के खिलाफ उनकी रणनीति काफी कारगर साबित हुई थी.

Advertisement

पुलिस मेडल से हो चुके हैं सम्मानित

Advertisement

आईपीएस मनोज कुमार वर्मा को साल 2017 में पश्चिम बंगाल में ट्रैफिक हेडक्वार्टर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा जब वह बैरकपुर में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे, तब सीएम ममता बनर्जी ने भी उन्हें मुख्यमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलो को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी:CM गहलोत के आदेश- मनचलों के कैरेक्टर सर्टिफिकेट में लिखा जाएगा ये छेड़छाड़ में शामिल, सर्टिफिकेट खराब होते ही नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Report Times

बजाज फिनसर्व ने बीमा में होने वाली धोखाधड़ी के बारे में उपभोक्‍ताओं को किया जागरुक, लॉन्च किया ये कैंपेन

Report Times

भजन कीर्तन, सुंदरकांड और मंगल पाठ की गूंज : जयकारों के बीच चढ़ाए निशान

Report Times

Leave a Comment