Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजन

द साबरमति रिपोर्ट फिल्म पर प्रधानमंत्री ने भी किया कंमेंट

रिपोर्ट टाइम्स।

विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना स्टारर फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा है कि एक झूठी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है. उन्होंने कहा कि आखिरकार सच सामने आता ही है. ‘द साबरमति रिपोर्ट’ इसी हफ्ते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना स्टारर फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा है कि एक झूठी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है. उन्होंने कहा कि आखिरकार सच सामने आता ही है. ‘द साबरमति रिपोर्ट’ इसी हफ्ते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.

गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म

‘द साबरमति रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधरा रेल कांड पर बेस्ड है. उस वक्त इस हादसे में करीब 59 लोगों की मौत हुई थी. फिल्म में इस हादसे की सच्चाई को दिखाने का दावा किया गया है. हालांकि समीक्षकों ने फिल्म को औसत बताया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक हिंदी पत्रकार (विक्रांत मैसी) गोधरा कांड से जुड़े अहम तथ्य अपने न्यूज़ चैनल को देता है, लेकिन एक अंग्रेज़ी जानने वाली पत्रकार चैनल के मालिक के साथ मिलकर कहानी को बदलने का काम करती है. फिल्म में सच्चाई छिपाने और दिखाने की कहानी ही दिखाई गई है.

‘द साबरमति रिपोर्ट’ रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा में थी. फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को एकता कपूर ने जी स्टूडियोज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. पहले दो दिनों में फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है

Related posts

‘7 दिन में लौटाएं बंगाल का फंड नहीं तो…’, केंद्र को ममता का अल्टीमेटम

Report Times

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल चेयरपर्सन नसीरुद्दीन चिश्ती झुंझुनू पहुंचे

Report Times

Anand Pandit Daughter Reception: शाहरुख खान सूट-बूट में दिखे काफी डैशिंग, साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी तापसी पन्नू, देखें कौन-कौन पहुंचा

Report Times

Leave a Comment