Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरल

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर में निकाली जाने वाली 21वीं जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर जारी है। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए आयोजन स्थल पर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

पांडाल हुआ तैयार

वृन्दावन फार्म हाउस स्थित भगवान जगन्नाथ सहित अन्य मंदिरों पर लाइटिंग करवाई गई है। वहीं बाहरी परिसर को भी सजाया गया है। इसके अलावा भंडारा आयोजन को लेकर भी तैयारी हो रही है। इसके लिए एक बड़ा पंडाल लगाया गया है। यहां पर सुंदरकांड और श्री राम अमृतवाणी पाठ के साथ ही बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

बस्तियों में दिए जा रहे पीले चावल

इधर शहर में संघ की छह बस्तियों में संघ के कार्यकर्ताओं के साथ ही  विभिन्न हिंदूवादी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता घर घर जा कर लोगों को पीले चावल और जगन्नाथ रथ यात्रा का निमंत्रण पत्रक देकर यात्रा में आने का आग्रह कर रहे हैं।

ये होंगे कार्यक्रम

कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर को महावीर मंडल पिलानी की ओर से सामूहिक सुंदरकांड पाठ, 22 को शाम को श्री राम अमृतवाणी पाठ, 23 को दिन में स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता और शाम को सांस्कृतिक संध्या और प्रवचन होंगे। वहीं 24 को सुबह दस बजे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा स्टेशन रोड स्थित डालमिया खेलकूद मैदान से पिलानी रोड स्थित वृंदावन फार्म हाउस तक विभिन्न झांकियों के साथ निकाली जाएगी।

Related posts

बिल्डर और अथॉरिटी की मनमानी नोएडा में 32 सोसाइटी के घर खरीदारों का बड़ा ऐलान

Report Times

ccccc

Report Times

झुंझुनूं जिले की अंडर 17 टीम को किया रवाना : भीलवाड़ा में राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में करेगी जिले का प्रतिनिधित्व

Report Times

Leave a Comment