Report Times
BusinesslatestOtherजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

आज होने वाली है GST Council की बैठक, टैक्स समेत कौनसे मुद्दों पर होगा फैसला?

जैसलमेर। रिपोर्ट टाइम्स।

जैसलमेर की 7 डिग्री वाली हाड़ कंपाने वाली ठंड में देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए GST काउंसिल की 55वीं बैठक आज यानी 21 दिसंबर को जैसलमेर के मैरियट होटल में की जा रही है. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री शामिल हो रहे हैं, जो 148 चीजों पर लगने वाले GST की दरों में बदलाव कर सकते हैं.

GST काउंसिल की इस बैठक के बाद सिगरेट, तंबाकू, महंगी कलाई घड़ी, जूता और कपड़े महंगे हो सकते हैं. इसके साथ ही एयरलाइन इंडस्ट्री के लिए यूज होने वाला फ्यूल एटीएफ भी जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में और क्या फैसले हो सकते हैं, इसके बारे में हम यहां विस्तार से बता रहे हैं.

5 लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस पर छूट

5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी माफ करने की संभावना है. हालांकि, 5 लाख से अधिक कवर पर यह लागू नहीं होगा. यह बैठक हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने और बीमा योजनाओं को किफायती बनाने की दिशा में बड़ा कदम हो सकती है. साथ ही, ये प्रस्ताव भारत की कर प्रणाली को और सरल व समावेशी बनाने में मदद करेंगे.

35 फीसदी का नया स्लैब हो सकता है शुरू

GST काउंसिल की इस बैठक में प्रीमियम और लग्जरी चीजों के लिए अलग से टैक्स स्लैब बनाया जा सकता है, ये स्लैब 35 फीसदी का हो सकता है. साथ ही इस कैटेगरी में हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को भी शामिल किया जा सकता है. वहीं स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.

इंश्योरेंस सेक्टर में होगा क्रांतिकारी बदलाव

GST काउंसिल की 55वीं बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी माफ किया जा सकता है. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी छूट मिल सकती है. इंश्योरेंस सेक्टर में इन बदलाव से लोगों को बीमा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

Related posts

जन्मोत्सव पर वार्षिकोत्सव: काजड़ा में माता रेजड़ी-केजड़ी के जन्मोत्सव पर हुआ वार्षिक समारोह, ट्रस्ट ने किया अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय धर्म प्रचारक तिवाड़ी का सम्मान

Report Times

UP की जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Report Times

राजस्थान में सरकार के इशारे में नाचने वाले आईएएस और आईपीएस सावधान हो जाएं, चुनाव आयोग ने एक कलेक्टर और तीन एसपी को हटाया। इनमें एक एसपी मंत्री का दामाद है; अब मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती। मीडिया और राजनीतिक दलों पर है।

Report Times

Leave a Comment