Report Times
CRIMElatestOtherpoliticsक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

लालू यादव तेज प्रताप हेमा यादव को कोर्ट का समन, 11 मार्च को होना होगा पेश

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित कुछ और लोगों को समन जारी किया है. यानी उन्हें अदालत के सामने पेश होना होगा. इस मामले की जांच भारत की केंद्रीय एजेंसी सीबीआई कर रही है. लालू प्रसाद यादव सहित 78 लोगों पर आरोप हैं.

मामला लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़ा है. लंबे अरसे से अदालतों की कार्यवाही का हिस्सा ये मामला फिलहाल चार्जशीट के बाद चर्चा में है. दिल्ली की कोर्ट ने सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्टशीट (पूरक आरोपपत्र) पर संज्ञान लिया है. इस मामले में लालू यादव परिवार के और भी कुछ सदस्य आरोपी हैं.

यहीं ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में जो 78 आरोपी हैं, इनमें से 30 सरकारी कर्मचारी हैं.कोर्ट ने हेमा और तेज प्रताप यादव को भी इस केस में समन जारी किया है. अदालत ने कहा है कि समन के मुताबित इन सभी लोगों को 11 मार्च को पेश होना होगा.

Related posts

2 महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया रेप का आरोपी , ब्लैकमेल कर करता रहा महिला के साथ रेप

Report Times

किसान का बेटा बना एसआई: विधायक कॉलोनी निवासी सचिन धाबाई की एमबीसी में भी 8वीं रैंक

Report Times

चि़ड़ावा : छह महिने का बिजली बिल माफी को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment