Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

किसान का बेटा बना एसआई: विधायक कॉलोनी निवासी सचिन धाबाई की एमबीसी में भी 8वीं रैंक

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड स्थित  विधायक कॉलोनी निवासी किसान नरपत सिंह और शारीरिक शिक्षिका इंदु बाला का पुत्र सचिन धाबाई अपने प्रथम प्रयास में ही एसआई पद पर चयनित हुआ है। वहीं एमबीसी एग्जाम में भी सचिन की आठवीं रैंक आई है। सचिन के पिता नरपत सिंह ने कड़ी मेहनत करते हुए बेटे को पढ़कर बड़ा अफसर बनाने का सपना देखा था। बेटे ने पिता का सपना साकार किया है। सचिन समय मिलने पर अपने पिता के साथ खेती में भी हाथ बटाता था। सचिन की मां इंदुबाला ने बताया कि सचिन की बचपन से ही पुलिस में जाने की इच्छा थी।
अपना और पिता का सपना पूरा करने के लिए सचिन ने खूब मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की। उसका सुखद परिणाम अब उसे मिला है। सचिन ने बताया कि परिवार में इग्नो में असिस्टेंट प्रोफेसर चाचा – चाची बूटा सिंह – अपर्णा सिंह, भाभी – भाई वाइस प्रिंसिपल मोनिका सिंह -भूपेंद्र सिंह, भाई हेमंत, शिक्षक सुशील दाधीच, शेर सिंह आदि का मार्गदर्शन और मोटिवेशन उसके बहुत काम आया। इन सभी ने समय समय पर पढ़ाई में और डिप्रेशन दूर करने में मदद की। इस सफलता पर सचिन और उनके परिजनों को रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों के अलावा अन्य लोगों से बधाइयां मिल रही है।
Advertisement

Related posts

बावलिया बाबा दर्शन : संकटमोचन द्वारिकाधीश मन्दिर में विराजे हैं बाबा

Report Times

सेमीकान इंडिया सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में यह पहला कदम

Report Times

Bizarre News: शराब पिलाकर लिया जाता है इंटरव्यू, फिर होता है सिलेक्शन

Report Times

Leave a Comment