Report Times
टॉप न्यूज़latestताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

RSS की तीन दिवसीय बैठक मनमोहन सिंह-जाकिर हुसैन को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट टाइम्स।

बेंगलुरु में आरएसएस अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की शुरुआत हो गई है. यह बैठक अगले तीन दिन तक चलेगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस बैठक का उद्घाटन किया. बैठक में संघ से जुड़े 32 संगठनों के करीब 1480 प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीड़न और शताब्दी वर्ष को लेकर प्रस्ताव पारित होंगे.

आरएसएस के सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी तीन दिवसीय बैठक को सरसंघचालक मोहन जी और सरकार्यवाह दत्ताजी ने आरंभ कर दिया है. हमने समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को संघ ने ट्रिब्यूट पे किया. सह सरकार्यवाह ने कहा कि पिछले साल से 10 हजार ज्यादा शाखा इस साल से लगना शुरू हुआ है. रूरल मंडल पर अधिक फोकस है.

उन्होंने कहा कि देश के 58981 में पूरी तरह काम शुरू कर चुके है. 30770 मंडल में साप्ताहिक कार्य कर रहे हैं. इसमें 9200 वीकली शाखा मंडल स्तर पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 12 लाख 7 हजार तिरालीस लोगों ने RSS ज्वाइन करने की मंशा जाहिर की. इसमें करीब 46000 महिलाओं ने संघ ज्वाइन करने की मंशा जाहिर की. हमने उनको अलग अलग कार्यों में लगाया है.

RSS ने इन लोगों को पे किया ट्रिब्यूट

  • स्वामी प्रणवानंद
  • शिरीष महाराज जी मोरे
  • मनमोहन सिंह
  • जाकिर हुसैन
  • Mp vasudeo nayar
  • श्याम बेनेगल
  • प्रीतीश नंदी
  • एस एम कृष्णा
  • कामेश्वर चौपाल
  • तुलसी गौड़ा
  • शुक्रि उमा गौडा
  • शंकर दत्तावादी hss
  • देवेंद्र प्रधान ( उड़ीसा)
  • विवेक देवराय ( अर्थशास्त्री)

इन दो प्रस्तावों पर होगी चर्चा

इस वर्ष संघ स्थापना के 100 वर्ष हो रहे हैं, इसलिए अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के दौरान संघ कार्य के विस्तार पर विचार-विमर्श किया जाएगा. विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में दो प्रस्तावों पर चर्चा होगी. पहला प्रस्ताव बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की स्थिति और भविष्य के उपायों पर होगा. दूसरा प्रस्ताव पिछले 100 वर्षों में संघ की यात्रा, शताब्दी वर्ष के दौरान गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर होगा.

Related posts

बाजार बंद सड़क जाम धरना- प्रदर्शन किस बात पर भड़के लोग?

Report Times

बुहाना के कुहाड़वास गांव में 11 केवी का तार टूटने से लगी आग, गरीब किसान के घर टूटा दुःख का पहाड़

Report Times

खाटूश्याम जी से दर्शन कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर का हुआ अपहरण, साथ गई महिला ने बताई पूरी आपबीती

Report Times

Leave a Comment