Report Times
latestCRIMEOtherक्राइमजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

वीडियो कॉल कर बॉयफ्रेंड से कही बात, फिर एम्स की नर्सिंग ऑफिसर ने लगा लीफांसी

जोधपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के जोधपुर के महादेव नगर बासनी में किराए के मकान पर रहती थी और रविवार को अपने बॉयफ्रेंड यश सांखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. उस समय उसने अपने बॉयफ्रेंड को कहा कि वह मरने जा रही है और फोन काट दिया. फोन काटने के बाद बॉयफ्रेंड ने डिंपल के दोस्तों और परिजनों को सूचित किया. बॉयफ्रेंड की सूचना के बाद में परिजन और दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे लेकिन तब तक डिंपल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

डिंपल के पिता राजूभाई चितारा अहमदाबाद के रहने वाले हैं. राजू भाई ने पुलिस को बताया कि डिंपल की शादी 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसने ससुराल जाना बंद कर दिया. जब उसकी 2 वर्ष पूर्व जोधपुर के एम्स में नौकरी लगी तो वह अलग अकेले किराए पर रहने लगी और रविवार को ड्यूटी के बाद वह अपने रूम पर पहुंची. रूम पर पहुंचकर बॉयफ्रेंड को कॉल किया था.

बॉयफ्रेंड को दी थी जानकारी

ड्यूटी के बाद अपने रूप पहुंचने पर उसने अपने बॉयफ्रेंड यश से वीडियो कॉल पर बात करने लगी. इस समय उसने अपने बॉयफ्रेंड से आत्महत्या करने की बात कही. इसके बाद उसने फोन काट दिया. ऐसे में बॉयफ्रेंड ने दोस्तों और परिवार के लोगों को सूचित किया, लेकिन कोई भी डिंपल तक पहुंचता, उससे पहले उसने आत्महत्या कर ली थी.

दोस्तों ने परिजनों को दी सूचना

पुलिस के अनुसार, जब डिंपल की सहेलियां उसके कमरे तक पहुंची तो डिंपल फंदे से झूल रही थी, उसे तुरंत फंदे से उतार कर एम्स लाया गया और सीपीआर दिया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इसके बाद एक सहेली ने उसके जोधपुर में रहने वाले रिश्तेदार को जानकारी दी. रिश्तेदार ने अहमदाबाद में डिंपल के पिता को घटना की जानकारी दी. अब पिता द्वारा पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Related posts

टोंक थप्पड़ कांड में 25 फरवरी का आंदोलन स्थगित

Report Times

ट्रेन के साथ पहुंची खुशियां:प्रयागराज एक्सप्रेस को चिड़ावा में सांसद ने दिखाई हरी झंडी, लोगों ने मुंह मीठा कराकर जताई खुशी

Report Times

राजपरिवार में शोक, लेकिन क्या संपत्ति विवाद की लड़ाई होगी और तीखी?

Report Times

Leave a Comment