REPORT TIMES
चिड़ावा। पूर्व प्रधान एवं भाजपा के पिलानी विधानसभा से प्रत्याशी रहे कैलाश मेघवाल का स्वागत अभिनंदन हुआ। तोखा का बास में स्थित रामदेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेघवाल का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पिलानी प्रधान बिरमा देवी ,संदीप रायला ,अशोक काजला प स सूरजगढ़ ,महेंद्र बन्ना पूर्व सरपंच, लीलाराम पूर्व सरपंच , बैजाराम मेघवाल , पवन बाडेटिया ,प्रकाश लाम्बा, जितेंद्र लाम्बा, आदि गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाये शामिल हुई। बाद में प्रसाद वितरण किया गया।