Report Times
latestOtherक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

बहन के घर ईद मनाने आया आतंकी पुलिस ने धर दबोचा

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

मध्य प्रदेश पुलिस ने कुख्यात आतंकी फिरोज खान उर्फ सब्जी को रतलाम से दबोच लिया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में साल 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों में शामिल रहा यह आतंकी यहां अपनी बहन के घर ईद मनाने आया था. इस बीच पुख्ता इनपुट के आधार पर पुलिस घेराबंदी की और आरोपी को मय हथियारों के साथ दबोच लिया. यह आतंकी लंबे समय से पुलिस को गच्चा देकर फरारी काट रहा है.

इस आतकी के खिलाफ एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बता दें कि जयपुर शहर को बम धमाकों से दहलाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने ली थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया था और इन्हें साल 2019 में फांसी की सजा भी हो गई थी. हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने इन आतंकियों की सजा कम कर उम्रकैद में बदल दिया था. वहीं फिरोज समेत अन्य आतंकी फरार होने में सफल हो गए थे.

पांच लाख रुपये का था इनाम

मामले की जांच कर रही एनआईए ने इन आतंकियों के खिलाफ इनाम घोषित किया था. पुलिस के मुताबिक फिरोज खान उर्फ सब्जी पर पांच लाख रुपये का इनाम था. यह आतंकी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ते चढ़ते बचा है. हालांकि हर बार वह पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में सफल हो जाता था. इसी बीच ईद के मौके पर पुलिस को खबर मिली कि यह आतंकी रतलाम में कुछ बड़ा करने वाला है.

सीरियल ब्लास्ट में 11वां आरोपी

इस इनपुट पर पुलिस ने जाल बिछाया तो पता चला कि वह अपनी बहन के घर आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस की टीमों ने इस आतंकी की बहन के घर के आसपास जाल बिछाया और इस आतंकी के वहां पहुंचते ही दबोच लिया. रतलाम एसपी अमित कुमार के मुताबिक जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट केस में फिरोज 11 वां आरोपी था. राजस्थान पुलिस और एनआईए ने इस मामले में 10 आतंकियों को पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. वहीं इस आतंकी की तलाश में पूरे देश में अलर्ट घोषित किया था.

Related posts

झुंझुनू जेल से दो आरोपी गिरफ्तार, जयपुर समेत कई शहरों में वारदात कबूली

Report Times

पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के ठिकानों पर रेड, राजनीतिक चंदे के लिए बनाई पार्टी… 3 साल में 271 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन

Report Times

38 छात्राएं, लेट नाइट पार्टी, लॉन्ग ड्राइव और बैड टच…छेड़छाड़ करने वाले MBM इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर पर FIR

Report Times

Leave a Comment