Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मसोशल-वायरल

‘अपनी मर्जी से शादी करने पर नहीं मिलेगी पुलिस सुरक्षा’, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा

REPORT TIMES: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि अपनी मर्जी से शादी करने मात्र से जोड़े को सुरक्षा की मांग करने का कोई विधिक अधिकार नहीं है. यदि उनके साथ दुर्व्यवहार या मारपीट की जाती है तो कोर्ट व पुलिस उनके बचाव में आएगी. उन्हें एक-दूसरे के साथ खड़े होने में समाज का सामना करना चाहिए.

कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा कि कोर्ट ऐसे युवाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नहीं बनी है, जिन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली हो. सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए उन्हें वास्तविक खतरा होना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि याचियों ने एसपी चित्रकूट को प्रत्यावेदन दिया है. पुलिस वास्तविक खतरे की स्थिति को देखते हुए कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठाए.

श्रेया केसरवानी ने दायर की थी याचिका

यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने श्रेया केसरवानी व अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया. याचिका पर अधिवक्ता बीडी निषाद व रमापति निषाद ने बहस की. याचिका में याचियों के द्वारा शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन में विपक्षियों को हस्तक्षेप करने से रोकने की मांग की गई थी.

कोई खतरा लगे, तब मिले पुलिस की सुरक्षा

कोर्ट ने कहा कि याचिका के तथ्यों से कोई गंभीर खतरा नहीं दिखाई देता, जिसके आधार पर उन्हें पुलिस संरक्षण दिलाया जाए. विपक्षियों द्वारा याचियों पर शारीरिक या मानसिक हमला करने का कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. कोर्ट ने कहा कि याचियों ने विपक्षियों के किसी अवैध आचरण को लेकर एफआईआर दर्ज करने की पुलिस को कोई अर्जी नहीं दी है और न ही बीएनएसएस की धारा 173 (3) के तहत केस करने का ही कोई तथ्य है. इसलिए पुलिस सुरक्षा देने का कोई केस नहीं बनता.

दरअसल, कोर्ट ने कहा कि अदालत किसी भी जोड़े को उचित मामले में सिक्योरिटी मुहैया करा सकती है, लेकिन अगर उनके समक्ष किसी तरह का खतरा नहीं है तो उन्हें एक-दूसरे का सपोर्ट करना और समाज का सामना करना सीखना चाहिए. कोर्ट ने दस्तावेजों और बयानों की जांच के बाद पाया कि जोड़े को कोई गंभीर खतरा नहीं है. इसलिए याचिका का निपटारा कर दिया.

Related posts

जयपुर के रहने वाले थे पायलट राजवीर स‍िंह, केदारनाथ हेलीकॉप्‍टर क्रैश में मौत; 4 महीने पहले बने थे जुड़वां बच्चों के पिता

Report Times

कनाडा में अमेजन बंद कर रहा अपने गोदाम, 1700 नौकरियां होंगी खत्म

Report Times

टीम बदलते ही हीरो हीरालाल बने ये खिलाड़ी, IPL 2025 में इनके आगे किसी का जोर नहीं

Report Times

Leave a Comment