Report Times
latestOtherउतराखंडकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

जयपुर के रहने वाले थे पायलट राजवीर स‍िंह, केदारनाथ हेलीकॉप्‍टर क्रैश में मौत; 4 महीने पहले बने थे जुड़वां बच्चों के पिता

REPORT TIMES : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सुबह करीब 5:20 बजे क्रैश में पायलट समेत सभी 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों में राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान भी शामिल हैं. वे शास्त्री नगर क्षेत्र के निवासी थे और सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे.

14 साल तक सेना में सेवाएं दी  

सेना में करीब 14 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद वे पायलट के रूप में नागरिक उड्डयन क्षेत्र से जुड़े थे. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, राजवीर सिंह कुछ ही महीने पहले जुड़वां बच्चों के पिता बने थे, जिससे घर में खुशी का माहौल था. हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री श्रद्धालु बताए जा रहे हैं, जो बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे.  हादसे की वजह तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से हुई, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी.

2 हजार घंटे से ज्‍यादा उड़ान का था अनुभव 

पायलट राजवीर सिंह का परिवार राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में रहता है.  वह अपनी पत्नी, अपने माता-पिता और भाई के साथ रहते थे. राजवीर सिंह को 2 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव रखते थे. वे इंडियन एयरफोर्स में कैप्टन भी रह चुके हैं. अक्टूबर 2024 में सिंह ने हेलिकॉप्टर एविएशन कम्पनी ज्वाइन की थी.

धुंध और मौसम खराब होने की दी थी जानकारी 

राजबीर सिंह की अंतिम बार आगे चल रहे हेलीकॉप्टर के पायलट से बात हुई थी. उन्होंने बादलों की धुंध और मौसम खराब होने से वापस लौटने की भी कही थी. इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलटों से संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद तब दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलट ने DGCA को दी सूचना. फिलहाल उत्तराखंड इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. मौत की सूचना मिलने पर इलाके के लोग घर पर सांत्वनता देने के लिए पहुंच रहे हैं.

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री ने जताया दुख 

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीड‍िया ‘X’ पर ल‍िखा,  “केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

राजस्‍थान के पूर्व सीएम ने क‍िया ट्वीट 

राजस्‍थान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केदारनाथ हेलीकाप्टर क्रैश में जयपुर के पायलट का निधन पर दुख जताया. उन्होंने ल‍िखा, “केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलटराजवीर सिंह चौहान समेत 7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति.”

मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंंह ने पायलट की मौत पर जताया दुख  

राजस्‍थान सरकार में मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंंह राठौड़ ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा,  “केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान जी का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है. ॐ शांति!”

Related posts

2022 की पहली तिमाही में RRR, द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी ने बनाये कमाई के रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Report Times

मकान निर्माण में मजदूरी करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए पति-पत्नी, झुलसकर दर्दनाक मौत

Report Times

राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, भजनलाल सरकार ने 40 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Report Times

Leave a Comment