Report Times
latestOtherअजमेरकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशलहादसा

गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अलसुबह 3 बजे लगी आग, ब्यावर में हुआ हादसा

REPORT TIMES : राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में शनिवार (19 जुलाई) अलसुबह 3 बजे आग लग गई. ट्रेन के सेंदड़ा (ब्यावर) रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान हादसा हुआ. आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. हादसे के दौरान ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे. गनीमत रही कि आग इंजन से डिब्बों की ओर नहीं पहुंची. यह ट्रेन मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन के बीच चलती है. रात करीब 11.30 बजे आबू रोड से रवाना होने के बाद सीधा सुबह 3.45 बजे अजमेर पहुंचती है. इस दौरान ट्रेन का कोई ऑफिशियल स्टॉप नहीं है. जब हादसा हुआ तब सेंदड़ा स्टेशन से गुजरने के दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी. इसके चलते लोको पायलट ने जल्दी ही ट्रेन को रोक दिया.

लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ

जैसे ही इंजन के दूसरे हिस्से में धुआं उठता दिखा, वैसे ही लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत रोका और पैसेंजर्स को उतार दिया. अजमेर में अधिकारियों कोल हादसे की जानकारी दी गई. इसके बाद इंजन में लगी आग पर सुबह करीब 8 बजे काबू पाया गया.

तकनीकी खराबी की आशंका

संभावना जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रेन में हादसा हुआ. सभी यात्री सुरक्षित है, किसी भी चोट नहीं आई. वहीं, अब उनके लिए वैकल्पिक साधनों की व्यवस्था करवाई जा रही है. फिलहाल रेलवे प्रशासन इंजन को हटाकर ट्रैक को साफ कराने और यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है. अधिकारियों के अनुसार, रूट पूरी तरह बंद नहीं किया गया था. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से कुछ ट्रेनों को स्पीड कम करके सेंदड़ा से निकाला गया था.

Related posts

सीकर में कांग्रेस के 9 जिला परिषद सदस्यों ने दिया इस्तीफा, जिला प्रमुख पर लगाया भेदभाव का आरोप

Report Times

उत्तराखंड में सीमा पर बादल फटा, पिथौरागढ़ और नेपाल में भारी तबाही; 50 से अधिक मकान हु्ए जलमग्न

Report Times

जगह-जगह रखे पानी के कुंडे, स्थानीय निवासियों ने लिया देखभाल का जिम्मा

Report Times

Leave a Comment