REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड पर सरकारी कॉलेज के पीछे वार्ड सात और आठ में पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। इन दोनों वार्ड के मध्य बना ट्यूबवेल सूख चुका है और पिछले 25 दिन से घरों में पानी नहीं आ रहा। गुस्साए वार्डवासी आज जलदाय विभाग पहुंचे और जेईएन से मिलकर ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

वार्डवासियों ने विधायक जेपी चंदेलिया की ओर से जलदाय विभाग को लिखे पत्र को भी सौंपा, जिसमें विधायक ने लिखा है कि वार्ड का ट्यूबवेल सूख गया है। जलदाय विभाग की ओर से दी जा रही सप्लाई भी घरों तक नहीं आ रही। ऐसे में काफी घरों में एक बूंद पानी भी सपाली नहीं हो रहा। इसके लिए वार्ड में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर जल्द बनाया जाए ताकि वार्ड की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सके। इस दौरान सिलोचना, मंजू, अनिता, सुमित्रा, सुशीला, पूनम, अय्यूब, रामस्वरूप, गुलिस्तान सहित काफी वार्डवासी मौजूद रहे। जेईएन ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।
Advertisement