Report Times
latestOtherअजमेरआक्रोशकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

झालावाड़ हादसे पर अजमेर में विरोध, युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंका

REPORT TIMES : झालावाड़ के सरकारी स्कूल में छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है. इसी कड़ी में अजमेर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकते हुए उनका इस्तीफा मांगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि हादसे की ज़िम्मेदारी सीधे तौर पर शिक्षा विभाग की है. उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में जर्जर स्कूल भवनों की सूचना करीब 7 दिन पहले ही शिक्षा अधिकारियों को दे दी गई थी, लेकिन अब तक कोई रिपेयर कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे प्रशासन की लापरवाही साफ़ झलकती है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हादसे के बाद भी शिक्षा मंत्री स्वागत समारोहों में व्यस्त हैं, जो बेहद शर्मनाक है.

सरकार और शिक्षा मंत्री पर निशाना

कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भी सरकार और शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों की जान लेने वाली लापरवाही के बावजूद सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

Related posts

Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, खाता खोलने-क्रेडिट कार्ड बांटने पर रोक

Report Times

चिड़ावा : देवरोड के सरकारी स्कूल में दी जांच मशीन

Report Times

सदन में रोज हो रहा मेरा अपमान, राज्यसभा में भावुक हुए धनखड़, आसन छोड़कर उठे

Report Times

Leave a Comment