Report Times
latestOtherआक्रोशकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

घर में घुसकर छात्रा से रेप की कोशिश, लोगों ने शिक्षक को लात-घूंसों से पीटा

REPORT TIMES : झालावाड़ जिले के सुनेल में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. लोगों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को लात-घूसों से पीटा. आरोप है कि शिक्षक शाहरुख ने एक छात्रा के घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की. हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की. वायरल वीडियो के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंचे और शिक्षक की धुनाई कर डाली. टीचर को पीटते वक्त ग्रामीण कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि इसको गंजा कर दो.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

माहौल गरमाने की सूचना पर सुनेल थाना पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक सवाई माधोपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद शिक्षा विभाग ने भी टीचर को सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत शाहरुख अंग्रेजी का शिक्षक है. फिलहाल वह प्रोबेशन पीरियड पर है. आरोप है कि शाहरुख देर रात छात्रा के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा सुनेल क्षेत्र की स्कूल में पढ़ चुकी है, हालांकि अभी इस स्कूल से संबंध नहीं रखती है.

आरोपी शिक्षक

आरोपी शिक्षक

छात्रा ने मचाया शोर तो भागा आरोपी

जब शिक्षक ने रेप की कोशिश की तो पीड़िता ने शोर मचाया और बाइक लेकर भाग गया. छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो वह आग-बबूला हो गए. इसी के बाद स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस को हालात मौके पर पहुंचकर संभालने पड़े.

Related posts

जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में झुंझुनूं जनसभा में पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ता

Report Times

Death Threat: उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Report Times

बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से बचनें के लिए यह करें।

Report Times

Leave a Comment