Report Times
latestOtherआक्रोशकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

घर में घुसकर छात्रा से रेप की कोशिश, लोगों ने शिक्षक को लात-घूंसों से पीटा

REPORT TIMES : झालावाड़ जिले के सुनेल में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. लोगों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को लात-घूसों से पीटा. आरोप है कि शिक्षक शाहरुख ने एक छात्रा के घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की. हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की. वायरल वीडियो के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंचे और शिक्षक की धुनाई कर डाली. टीचर को पीटते वक्त ग्रामीण कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि इसको गंजा कर दो.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

माहौल गरमाने की सूचना पर सुनेल थाना पुलिस स्कूल पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक सवाई माधोपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद शिक्षा विभाग ने भी टीचर को सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत शाहरुख अंग्रेजी का शिक्षक है. फिलहाल वह प्रोबेशन पीरियड पर है. आरोप है कि शाहरुख देर रात छात्रा के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा सुनेल क्षेत्र की स्कूल में पढ़ चुकी है, हालांकि अभी इस स्कूल से संबंध नहीं रखती है.

आरोपी शिक्षक

आरोपी शिक्षक

छात्रा ने मचाया शोर तो भागा आरोपी

जब शिक्षक ने रेप की कोशिश की तो पीड़िता ने शोर मचाया और बाइक लेकर भाग गया. छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो वह आग-बबूला हो गए. इसी के बाद स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस को हालात मौके पर पहुंचकर संभालने पड़े.

Related posts

Laal Singh Chaddha Trailer | लोग विश्वास नहीं करते लेकिन जिंदगी में चमत्कार होते हैं! ऐसी ही कहानी लेकर आये है आमिर खान

Report Times

इतना ही नहीं, विधानसभा परिसर में शरद पवार के बेहद करीबी समझे जाने वाले नेता जयंत पाटिल के साथ अजित गुट के नेता तटकरे की मुलाकात भी खासे चर्चा में रही है. इसलिए अजित गुट के अलग होने के बाद भी शरद पवार का अजित पवार के साथ मेलजोल विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रहा है. पवार परिवार राजनीति में नाटकीय फैसलों के लिए जाना जाता रहा है. इसलिए शरद पवार द्वारा पीएम के साथ इस वक्त मंच साझा करना विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है. वैसे भी अजित गुट लगातार दावा कर रहा है कि एनसीपी के दिग्गज शरद पवार को एनडीए खेमे में लाने की तैयारी में वो प्रयासरत है. मंच साझा करना शिष्टाचार या बदलाव की तैयारी? शरद पवार की सियासी चाल शतरंज में घोड़े की तरह होती है. शरद पवार कभी भी सीधी चाल चलने के लिए नहीं जाने जाते हैं. महाराष्ट्र में पहली बार सीएम बनने से लेकर एनसीपी के निर्माण तक के शरद पवार के फैसले हैरान करने वाले रहे हैं. हाल के दिनों में एनसीपी से सन्यास लेने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नाटकीय अंदाज में वापसी शरद पवार की असली राजनीतिक पहचान की बानगी है. मुंबई की तीसरी मीटिंग से पहले पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के साथ ही शरद पवार हर संभावनाओं को खुला रख रहे रहे हैं. शरद पवार अपने वर्तमान घटक दलों को ये मैसेज तो दे ही रहे हैं कि उनके लिए एनडीए बाहें फैलाए खड़ा है. दरअसल शरद पवार एनडीए और INDIA के बीच अपने राजनीतिक भविष्य के आकलन में जुटे हैं. शरद पवार जानते हैं कि लोकसभा की कम से कम 11 सीटों पर एनसीपी का दबदबा उन्हें महत्वपूर्ण बनाता है. इसलिए सत्ता के संतुलन में एनसीपी की भूमिका कहां बेहतर होगी इसको लेकर सधी हुई चाल को चलने में लगे हुए हैं. वैसे भी शरद पवार ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जो तमाम पीएम के साथ बेहतर संबध रखने के लिए जाने जाते हैं. एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सूले ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया था. लेकिन शरद पवार पीएम मोदी की सीधी आलोचना से तब भी बचते नजर आ रहे थे. विपक्षी एकता INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है और उससे पहले लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शरद पवार की मौजूदगी ने तीसरी मुलाकात से पहले राजनीतिक खेला होने की आशंका को काफी बढ़ा दिया है. विपक्ष की टेंशन इस बात को लेकर है कि शरद पवार INDIA की मजबूत पड़ते आधार को भतीजे अजित पवार की तर्ज पर कमजोर करने की कवायद तो नहीं कर रहे हैं.

Report Times

RBI: नहीं बढ़ेगी होम लोन की EMI, RBI गवर्नर ने रेपो रेट को लेकर किया बड़ा ऐलान

Report Times

Leave a Comment