REPORT TIMES : महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक थार सवार युवकों द्वारा एक गाड़ी को रास्ते में रोककर आर्मी से रिटायर कैप्टन के साथ मारपीट करने तथा उसकी पत्नी का मंगलसूत्र छीनने का मामला सामने आया है। इस बारे में राजस्थान के रिटायर्ड कैप्टन ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बड़ी पचेरी निवासी सेना से रिटायर कैप्टन महेंद्र सिंह ने बताया कि बीते कल वह अपनी पत्नी व महेंद्रगढ़ के गांव झगड़ोली निवासी एक युवक के साथ अपनी कार में बैठकर झगडोली में शोकसभा में शामिल होकर जयपुर जा रहे थे। रास्ता भूलने के कारण वह नांगल चौधरी के गांव अकबरपुर से भुंगारका की ओर चल दिए। जिस पर उन्होंने सामने से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर से रास्ता पूछने की कोशिश की, तो एक थार गाड़ी ड्राइवर ने पीछे से हार्न बजाया।

मंगलसूत्र व चूड़ी ले गए
इस पर उसने अपनी गाड़ी साइड में कर दी। जिसके बाद थार में सवार युवक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने गाड़ी में बैठे- बैठे ही उसकी पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया। वहीं हाथ की सोने की चूड़ियां भी ले गए। जिसके बाद वे सरकारी अस्पताल में गए तथा थाने में जाकर थार सवार युवकों के खिलाफ शिकायत दी।