REPORT TIMES : चिड़ावा के मण्ड्रेला रोड पर आयोजित राज्यस्तरीय गतका चैंपियनशिप में चिड़ावा की विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के खिलाड़ियों ने 23-24 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण पदक सहित कुल 30 मेडल जीते।
चैंपियनशिप में 11 जिलों से आई टीमों के 187 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन एमेच्योर गतका एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवचंद सैनी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व राजस्थान के प्रदेश महामंत्री देवकरण सैनी मौजूद रहे।
गतका एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सोनू यादव, भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष भुनेश सैनी और स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार सैनी समेत कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल के कोच विक्रम सिंह और महिला कोच लीना कुमारी ने टीम का मार्गदर्शन किया।
इस चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा।