Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

JP नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे, राजस्थान CM पर साफ किया रुख, मुस्कुराते हुए निकलीं

REPORT TIMES 

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लगभग सवा घंटे मुलाकात की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने अपना पक्ष रखा. दरअसल राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर जारी सस्पेंस के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गुरुवार की रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की. नड्डा के घर सांसद बेटे दुष्यंत के साथ रात 8.06 पर पहुंचीं और रात करीब 9.32 पर विदा हुईं.

 

राज्य के सियासी समीकरण पर बात

सूत्रों ने बताया कि बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने वसुंधरा राजे से कहा कि राजस्थान में सामूहिक नेतृत्व में यह सफलता और जीत मिली है. इस कारण से सरकार की रूपरेखा में भी इस बात की झलक देखने को मिलेगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वसुंधरा राजे ने राज्य के सियासी समीकरणों से जेपी नड्डा को अवगत कराया. पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा सीटों और संभागवार पार्टी के प्रदर्शन पर अपना नजरिया भी पेश किया. साथ ही वसुंधरा राजे ने पार्टी अध्यक्ष को हर एक लोकसभा सांसद का परफॉर्मेंस भी बता दिया.

वसुंधरा राजे की भावी भूमिका

पार्टी अध्यक्ष को वसुंधरा राजे ने ये भी बताया कि चुनाव घोषणा होने के बाद कितने विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने प्रचार में हिस्सा लिया और उसमें से कितने में सफलता मिली. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के जरिए पार्टी नेतृत्व ने वसुंधरा राजे को उनकी भावी भूमिका की तरफ संकेत कर दिए हैं.

वसुंधरा के चेहरे पर दिखा सुकून

हालांकि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलेगी इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन इस मुलाकात के बाद वसुंधरा के चेहरे पर सुकून के भाव देखने को मिला. वसुंधरा के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बैठक का ब्यौरा दिया.

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव

3 दिसंबर को मिली जीत के बाद राजस्थान में घटी तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाने की राजनीति के लग रहे आरोपों के बीच वसुंधरा की जेपी नड्डा के साथ मुलाकात गेम चेंजर साबित हो सकता है.

Related posts

TCS हो या Infosys 10 कंपनियों ने निवेशकों के करोड़ों रुपए किए स्वाहा

Report Times

डॉ.शंभू पंवार तंजानिया  काव्य प्रेमी मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त 

Report Times

हर्ष शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, शिविर में एक सौ एक यूनिट रक्त संग्रहित

Report Times

Leave a Comment