Report Times
latestOtherकरियरक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

फसल खराब होने पर सदमे में आकर किसान ने किया सुसाइड, 2.5 लाख रुपए था कर्ज

REPORT TIMES : कोटा केहाडौती संभाग में इस बार अतिवृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पहले सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि की भेंट चढ़ी, उसके बाद अक्टूबर महीने में किसानों ने सरसों का बीज खेतों में डाला तो दो दिन हुई मूसलाधार बारिश ने उसको भी चौपट कर द‍िया. ऐसे में कोटा जिले के इटावा कस्बे के किसान जगदीश प्रजापत ने फसल खराब होने से सदमे में आ गया. कर्ज के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली.

दो दिन की बारिश से फसल चौपट 

मृतक जगदीश प्रजापत के साले महावीर ने आरोप लगाया कि उनके जीजा जगदीश के पास घर की कोई जमीन नहीं थी, वह मुनाफा कास्त करते थे. 25 बीघा जमीन उन्होंने मुनाफे पर की थी. पहले सोयाबीन की फसल करनी चाहिए तो पूरी फसल अतिवृष्टि में गल गई. इसके बाद उम्मीद रबी सीजन की फसल से थी, तो सरसों का बीज खेत में डाला लेकिन 2 दिन जो लगातार बारिश हुई उसने उसको भी चौपट कर दिया था.

ढाई से 3 लाख रुपए का कर्जा 

मृतक के साले महावीर का कहना है कि जीजा के ऊपर ढाई से 3 लाख रुपए का कर्जा था, और परिवार को चलाने की जिम्मेदारी जगदीश प्रजापत पर थी, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. विषैला पदार्थ का सेवन करके उन्होंने सुसाइड कर लिया.

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया मना 

इधर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना किया है, तो हाडोती में यह पहली घटना है. अतिवृष्टि से जो फसलें बर्बाद हुई, कहीं खेतों में फैसले चौपट पड़ी है, और सरकार से किसान जो है वह फसल नुकसान भरपाई की मांग कर रहे हैं.

Related posts

खाटूश्यामजी लक्खी मेले की पूर्व तैयारियों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक: मेले में इस बार 8 फीट से अधिक के निशान, इत्र की कांच की शीशी एवं डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध

Report Times

चिड़ावा : पानी को लेकर जलदाय विभाग के दफ्तर में लोगों का प्रदर्शन

Report Times

सोमवार के दिन सिंह समेत इन 4 राशि वालों के पूरे होंगे जरूरी काम

Report Times

Leave a Comment