Report Times
Otherक्राइमताजा खबरेंप्रदेश

सीआई विष्णुदत्त का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

रायसिंहनगर। राजकीय सम्मान के साथ सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव देह के साथ राजगढ़ से आए पुलिस जवानों की आंखें नम हो गई। अंतिम विदाई में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे। वहीं गांव में शोक की लहर छाई हुई है। शोक स्वरूप गांव में भी दो दिन से चूल्हा नहीं जला है। विष्णुदत्त की अंतिम यात्रा गांव की गलियों से रवाना हुई। करीब एक किलोमीटर तक लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा में जिलेभर के पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सादुलपुर SHO विष्णुदत्त विश्नोई को श्रीगंगानगर में जगह-जगह लोगों ने श्रद्धांजलि दी। पार्थिव देह पर राजियासर से जैतसर, रायसिंहनगर तक पुष्पवर्षा की गई। लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। लोगों ने जब तक सूरज-चांद रहेगा, विष्णुदत्त विश्नोई तेरा नाम रहेगा। जैसे नारे लगाते हुए नम आंखों से भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सादुलपुर SHO विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की CBI जांच करवाने की मांग गई। अलग-अलग संस्थाओं ने ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की। अखिल भारतीय बिशनोई महासभा घड़साना, राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने ज्ञापन सौंपा। बिश्नोई समाज के लोगों ने SDM कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की। सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बिश्नोई ने अपने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त की है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है। वहीं पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से दूरी बना रहे हैं। बता दें कि बिश्नोई ईमानदार ऑफिसर के साथ पुलिस विभाग में दबंग छवि व बेहद जबांज ऑफिसर थे।

रिपोर्ट :- किसान हित से साभार

Related posts

उदयपुर स‍िटी पैलेस और एकल‍िंग मंद‍िर बंद, गेट पर पुल‍िस तैनात

Report Times

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर खुशी की लहर: आतिशबाजी कर मनाई खुशी

Report Times

‘विकसित राजस्थान’ दस्तावेज में राज्य को 4,300 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

Report Times

Leave a Comment