Report Times
ताजा खबरेंप्रदेश

नरहड़ गांव का युवक कोरोना पॉजीटिव

चिड़ावा। नरहड़ पंचायत की पावडिया की ढाणी का 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव आया है। शनिवार देर शाम को युवक की कोरोना पॉजीटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ढाणी पहुंची। बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि युवक 15 मई को पूना से ट्रक में सवार होकर आया। जो कि 17 मई को झुंझुनूं पहुंचा। जिसके बाद अपने भाई की बाइक से अपने घर पहुंचा। बीसीएमओ डॉ.जांगिड ने बताया कि युवक ने घर आकर खुद को आइसोलेट कर लिया। जो कि घर के कुछ सदस्यों के अलावा किसी से संपर्क में नहीं आया। युवक का 20 मई को सैंपल लिया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र यादव की देखरेख में युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। युवक के संपर्क में आए छह लोगों को श्रीधर यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन किया गया है।

Related posts

सरकारी इंजीनियर के ठिकानों से ₹50 लाख, 17 प्लॉट और बैंक अकाउंट मिले

Report Times

हमारी नीति-नीयत-वफादारी स्वार्थ के लिए नहीं, हमारे लिए देश पहले, देशवासी पहले, असम में बोले PM Modi

Report Times

लॉरेंस बिश्नोई के जेल से दो इंटरव्यू, पंजाब के बाद अब राजस्थान में खुल सकता है बड़ा रहस्य

Report Times

Leave a Comment