Advertisement
मुंबई। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी से मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, इसलिए पवार राज्यपाल से मिले हैं। हालांकि एनसीपी का कहना है कि शरद पावर को राज्यपाल ने चाय के लिए आमंत्रण दिया था और किसी भी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। आपको याद होगा कि पिछले साल शरद पवार जब संसद में पीएम मोदी से मिले थे तो रातों रात बीजेपी ने NCP के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली थी। वहीं शिवसेेना के संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा है कि कल ही मातुश्री में शरद राव ने उद्धव ठाकरे मुलाकात की थी। ऐसे में सरकार को कोई खतरा नहीं है। वहीं शरद से पहले नारायण राणे ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी। चर्चाओं का दौर जारी है।
Advertisement
Advertisement