REPORT TIMES
चिड़ावा। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दैनिक रेल यात्री संघ के देवेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 29 सितंबर को लोहारू, सूरजगढ़, चिडावा, झुंझुनू से 30 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 30 सितंबर को रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि परेशानी से बचने के लिए अन्य रेलगाड़ियों से अपनी यात्रा की प्लानिंग करें।

डेमू ट्रेन का समय बदला : अब दस मिनट देरी से चलेगी
चिड़ावा। रेलयात्रियों के लिए खास खबर है। लोहारू सीकर डेमू ट्रेन संचालन का समय परिवर्तित किया गया है। रेलवे यात्री संघ के देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि रेलवे की ओर जारी नए आदेश के अनुसार अब डेमू ट्रेन लोहारू से 4.10 की जगह 4.20 पर रवाना होगी। वहीं सीकर से लोहारू डेमू ट्रेन रात्रि 8.50 बजे की जगह रात्रि 9 बजे रवाना होगी। ये बदलाव एक अक्टूबर से होगा। वर्मा ने बताया कि लोहारू से सीकर डेमू ट्रेन जयपुर तक जाती है। सीकर में इस ट्रेन का स्टॉपेज 40 मिनट का रहता है। इसके बाद ये सीकर – जयपुर डेमू के नाम से आगे रवाना होती है। ऐसे डेमू से जयपुर तक की यात्रा की जा सकती है।
Advertisement