तेजोदय परिवार की ओर से आईआरएस नरेंद्र ढूकिया के मार्गदर्शन में इस वैश्विक महामारी कोरोना में कोरोना से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए राजस्थान में लगभग हर जिले में PPE किट एवम N95 का वितरण किया जा रहा है। इस कड़ी में झुंझुनू जिले से तेजोदय सदस्य विजय सिंह भांबू, डॉ.अनिल महला, डॉ. जितेंद्र भांभू एवं सचिन ने आज चिड़ावा में उपखंड अधिकारी जेपी गौड़, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा एवं नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह मूण्ड को उपखंड कार्यालय में पीपीई किट एवं N95 मास्क वितरण किए गए। तेजोदय परिवार हमेशा से ही गरीबी , अशिक्षा, प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने आदि में हर घड़ी अपना सहयोग करता है ।
Advertisement
Advertisement