REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की कॉलेज रोड के पास स्थित सनातन आश्रम के महालक्ष्मी धाम के पुजारी जगदीश सेहीरामका का आकस्मिक निधन हो गया। वे 83 साल के थे।

वे पिछले कुछ वर्षो से धाम में ही रहकर भगवान की पूजा अर्चना का कार्य करते थे। धाम अधिष्ठाता प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके परिजन आने पर बुधवार को सुबह 10 बजे बाद चिड़ावा में ही होगा। सनातन आश्रम से ही अंतिम यात्रा रवाना होगी।

Advertisement