पर्यावरण प्रेमी बीरबलसिंह चौहान की ओर से इस्माइलपुर गांव के जीएसएस में तैयार वट वृक्ष और पीपल की पौध निशुल्क बांटी जा रही है। बुधवार को चौहान ने जसरापुर की केशव गौशाला में लगाने के लिए 111 पौधे सौंपे। जो कि गौशाला परिसर में लगाए जाएंगे। गौशाला से आए पंकज और ओमप्रकाश को पौधे प्रदान किए गए।
previous post