Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजनीतिराजस्थान

चिड़ावा : विहिप की बैठक में कार्यकारिणी घोषित

चिड़ावा। श्रीकृष्ण पुस्तकालय में विश्व हिंदू परिषद की बैठक चिड़ावा खंड के जिलाध्यक्ष बैजनाथ मोदी की अध्यक्षता में रखी गई। जिसके विशिष्ट अतिथि तहसील संघचालक अनिल गुप्ता, जिला मंत्री सुनील सिद्धड़, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष व्यास आदि थे। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रमेश स्वामी को चिड़ावा प्रखंड अध्यक्ष, राहुल भीमराजका को खंड मंत्री, रमेश मराठा को उपाध्यक्ष, कुलदीप भगेरिया को कोषाध्यक्ष हरिओम सैनी, नरेंद्र गिरधर, विनय सोनी, सुभाष पवार, विक्रम सिंह, विक्की सोलंकी, संजय जांगिड़, अनिल टेलर को सह मंत्री, गौरव शर्मा को प्रचार-प्रसार मंत्री, रजत सुरोलिया को संपर्क मंत्री, गणेश चेतीवाल को सेवा प्रमुख, आशीष शर्मा को मीडिया प्रभारी, विक्की हर्षवाल को धर्म प्रसार, बाबूसिंह राजपुरोहित को गौरक्षा प्रमुख, भवानीसिंह राठौड़ के उप गौरक्षा प्रमुख, प्रकाश् रोहिल्ला के बजरंग दल नगर अध्यक्ष, मोहित तामडायत और विशाल सैनी को उपाध्यक्ष, हुक्मीचंद ढाणीवाला, और सुशील पदमपुरिया को संरक्षक बनाया गया। इस अवसर पर मुकेश खंडेलवाल, कानूनी सलाहकार सुरेंद्र कलाल, बाबूलाल कुमावत, मदन डारा, महेंद्र मोदी, संदीप शर्मा, दिनेश दाधीच, अवतार शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, बजरंग दल जिला सह संयोजक अशोक शर्मा, आशीष अग्रवाल, संजय जांगिड़, सुशील डाबला, आशीष शर्मा, संतोष सैनी, सुशील पदमपुरिया, गोविंद सोलंकी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुलाम के बाद अब कर्ण सिंह भी होंगे कांग्रेस से ‘आजाद’, बोले- मेरा अब कोई नाता नहीं

Report Times

राजस्थान: पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को जंगल से दबोचा

Report Times

प्लेऑफ में चेन्नई की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली को रौंदते हुए बनाई जगह

Report Times

Leave a Comment