Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : 15 मोर मृत मिलने से फैली सनसनी

चिड़ावा के पास खेमू की ढाणी में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव और कई मोर घायल अवस्था में मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ रक्षा दल चिड़ावा को सूचना मिली कि खेमू की ढाणी में राष्ट्रीय पक्षी मोर काफी संख्या में मर चुके और कई मोर घायल हैं। गौ रक्षक अभिषेक पारीक,भवानी सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। मौके पर 15 से ज्यादा मोर मरे हुए पाए, जिनको कुत्तों ने नोंच लिया था। वहीं 4 मोर घायल अवस्था में मिले। इसके बाद चिड़ावा एसडीएम को मामले से अवगत कराया गया। एसडीएम जेपी गौड़, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर इसको लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। घायल मोरों का मौके पर डॉ. यशपाल कटेवा, डॉ. संजय ओला, डॉ. सरोज ओला ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद वन विभाग की टीम को घायल मोरों को सौंपा गया। मृत मोरों के शव भी वन विभाग की टीम को सुपुर्द किए गए। इस दौरान ग्रामीण हुक्मीचंद ढाणीवाला, मोनू शर्मा, अमित मान, मालाराम मीणा, सरजीत, सुनील लमोरिया, नरेंद्र, राधे मीणा, राहुल महरिया, अरड़ावता सरपंच सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

खेतड़ी : मानोता जाटान में हनुमानजी को चढ़ाए निशान

Report Times

क्या राजस्थान वालों को सरकारी नौकरी में मिलेगा रिजर्वेशन? गहलोत सरकार ने दिया जवाब

Report Times

शांति भंग हुई तो RSS हो या कोई और उसपर बैन लगा देंगे, सिद्धारमैया के मंत्री प्रियांक खरगे की दो टूक

Report Times

Leave a Comment