चिड़ावा। विश्व की पांच हजार हस्तियों में शामिल रहे पत्नी पुराण जैसी ख्यात कृति के रचयिता साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की 82वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। पचरंगिया भवन में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया स्मृति संस्थान के संरक्षक प्रभुशरण तिवाड़ी ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ. पचरंगिया देश के महान साहित्यकारों में शुमार थे।
https://youtu.be/hnQrWRXUk5E
वे साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन, रामधारी सिंह दिनकर, क्षेमचन्द्र सुमन, काका हाथरसी, कवि प्रदीप, सहित देश के कई नामी साहित्यकारों के करीबी रहे। ये सभी साहित्यकार पचरंगिया के साहित्य के मुरीद थे और उनसे पत्र व्यवहार भी करते थे। ऐसे साहित्यकार के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान राधेश्याम सुखाड़िया, कैप्टन शंकरलाल, शिवलाल सैनी, कमलकान्त पुजारी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अशोक सेन सेवक, गिरधर गोपाल महमिया, ब्लड डोनर संजय दाधीच, वेदान्त तिवाड़ी, रजनीकांत ककरानिया पिंटू, रजनीकांत मिश्रा, अशोक पुजारी सहित डॉ. पचरंगिया के प्रशंसक मौजूद रहे।