सीकर। मुख्य प्रबंधक सीकर आगार चन्द्र शेखर महर्षि ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में राजस्थान रोड़वेज प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसरण में सीकर आगार के केन्द्रीय बस स्टैण्ड सीकर से 3 जून 2020 से इन रूटों पर बसे संचालित की जायेगी जो इस प्रकार है ः-
प्रस्थान समय कहां को ठहराव स्थल मय समय
सीकर 7.30 खण्डेला 9.00 गौरिया, रानोली, पलसाना, दूधवालों का बास, बामणवास
सीकर 13.00 खण्डेला 14.30 गौरिया, रानोली, पलसाना, दूधवालों का बास, बामणवास
खण्डेला 9.30 सीकर 11.00 बामणवास, दूधवालों का बास, पलसाना रानोली गौरियां
खण्डेला 16.00 सीकर 17.30 बामणवास, दूधवालों का बास, पलसाना रानोली गौरियां
सीकर 7.00 लाडनूं 09.30 फागलवा,सेवद,काछवा,नेछवा गनेडी,सालासर, सुजानगढ,जसवन्तगढ़
सीकर 13.00 लाडनूं 15.30 फागलवा,सेवद,काछवा,नेछवागनेडी, सालासर, सुजानगढ,जसवन्तगढ़
लाडनू 10.00 सीकर 12.30 जसवन्तगढ़,सुजानगढ़,सालासर,गनेडी,नेछवा,काछवा,सेवद, फागलवा
लाडनू 16.00 सीकर 18.30 जसवन्तगढ़,सुजानगढ़,सालासर,गनेडी,नेछवा,काछवा,सेवद, फागलवा
सीकर 8.30 नीमकाथाना10.30 पिपराली, रघुनाथगढ़,उदयपुरवाटी, छापोली, गुहाला,चला
सीकर 14.00 नीमकाथाना16.00 पिपराली, रघुनाथगढ़,उदयपुरवाटी, छापोली, गुहाला,चला
नीमकाथाना 11.30 सीकर 13.30 चला,गुहाला, छापोली, उदयपुरवाटी, रघुनाथगढ़, पिपराली
नीमकाथाना 16.30 सीकर 18.30 चला,गुहाला, छापोली, उदयपुरवाटी, रघुनाथगढ़, पिपराली
सीकर 9.00 रामगढ़ 10.30 काशी का बास, मुण्डवाड़ा,खुड़, लालास, घाटवा, दांता
सीकर 14.00 रामगढ़ 15.30 काशी का बास, मुण्डवाड़ा,खुड़, लालास, घाटवा, दांता
रामगढ़ 11.30 सीकर 13.00 दांता, घाटवा,लालास, खुड़, मुण्डवाड़ा,काशी का बास
रामगढ़ 17.00 सीकर 18.30 दांता, घाटवा,लालास, खुड़, मुण्डवाड़ा,काशी का बास
सीकर 6.30 जयपुर 8.45 सीकर, पलसाना, रींगस, चौमूं, जयपुर
सीकर 14.00 जयपुर 16.15 सीकर, पलसाना, रींगस, चौमू, जयपुर
जयपुर 10.00 सीकर 12.15 जयपुर, चौमूं, रींगस, पलसाना,सीकर
जयपुर 18.00 सीकर 20.15 जयपुर, चौमूं, रींगस, पलसाना,सीकर पर संचालित होगी। उन्होंने बताया कि यदि इन रूटों की ऑनलाईन बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोड़वेज की बेवसाईट WWW.RSRTCONLINE.RAJASTHAN.GOV.IN पर तथा RSRTCRESERVATION APP पर बुकिंग कराई जा सकती है। ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक दिया जावेगा। यदि ऑनलाईन टिकिट की व्यवस्था नहीं है तो बुकिंग काउंटर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकिट जारी कराई जा सकती है। वर्तमान में बस प्रत्येक बस स्टैण्ड नहीं रोकी जा सकती है, क्योंकि प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक है। बस में चढने से पहले यात्री परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त करें । सीकर होकर विभिन्न मार्गों पर संचालित होने वाली अन्य आगारों की वाहनों एवं अन्य बस स्टैण्डों से संचालित होने वाली वाहनों की जानकारी निगम वेबसाईट से ली जा सकती है।
सीकर में बुधवार से चलेंगी रोडवेज की बसें, समय सारणी जारी
Advertisement
Advertisement