एसपी ने जारी किए आदेश
झुंझुनूं। जिला पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा ने जिले के दो थानों में नए सीआई नियुक्त किए हैं। नवलगढ़ में जयपुर ग्रामीण से स्थानांतरित होकर आए जेपी बेनीवाल को सीआई लगाया है। वहीं खेतड़ी सीआई शीशराम को पुलिस लाइन में आरआई लगाया है। उनकी जगह सुरेन्द्र सिंह देगड़ा को खेतड़ी सीआई लगाया गया है।