Report Times
चिड़ावाताजा खबरेंप्रदेश

चिड़ावा : अरड़ावतिया कॉलोनी में गलत नाला निर्माण की शिकायत

चिड़ावा के वार्ड छह में चुंगी नांका से राणी शक्ति मंदिर तक बनाए नाले का सहीं निर्माण नहीं हुआ। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नाले में हर समय पानी भरा रहता है। जिससे मौसमी बीमारियों फैलने की भी संभावना रहती है। इस संबंध में पार्षद भूपेंद्र अरड़ावतिया ने बुधवार को पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया कि नाले का निर्माण 2018  में मान कंस्ट्रक्शन कंपनी, पिलानी के द्वारा करवाया गया था। जो कि सही नहीं बना। ढालान होने के कारण नाले में पानी भरा रहता है। पानी की निकासी नहीं होने से वार्डवासियों को परेशानी होती है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से नाले का फिर से निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों ने भी नाले का निरीक्षण किया था।जिसने भी नाले को सही नहीं पाया था। ज्ञापन के बाद पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा ने ईओ अनिल चौधरी को जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच घमसान खेल मुकाबला आज

Report Times

‘पागल हो क्या?’, मुकेश कुमार पर बमके कुलदीप यादव

Report Times

चिड़ावा : कॉरोना ने गोगाजी मेले पर भी लगा दिया ग्रहण

Report Times

Leave a Comment