Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्र

मुंबई: हाई सिक्‍यॉरिटी आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा विजय माल्‍या

मुंबई। बैंकों से फ्रॉड करने के बाद देश छोड़कर भागा कारोबारी विजय माल्‍या बुधवार रात मुंबई लाया जा सकता है। उसके खिलाफ मुंबई में मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए पूछताछ भी यहीं पर की जाएगी। माल्‍या को लेकर मुंबई में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे यहां आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखे जाने की तैयारी है। माल्या को दो मंजिला ऑर्थर रोड जेल परिसर के अंदर बेहद सुरक्षित इस बैरक में रखा जाएगा। इसको लेकर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था और तगड़ी कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, रात में जब विजय माल्‍या का विमान मुंबई में लैंड करेगा तो सबसे पहले डॉक्‍टरों की एक टीम उसका मेडिकल चेकअप करेगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान माल्‍या के साथ सीबीआई और ईडी के कुछ अधिकारी भी रहेंगे। अगर माल्या गुरुवार दिन में मुंबई आता है तो उसे एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट ले जाया जाएगा। कोर्ट में सीबीआई और ईडी, दोनों एजेंसियां उसकी रिमांड की मांग कर सकती हैं।बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 12 में विजय माल्‍या के लिए गद्दा, तकिया, चादर और कंबल का इंतजाम रहेगा। एक मेटल फ्रेम का या लकड़ी का बेड मेडिकल आधार पर दिया जा सकता है। रोशनी हवा और सामान रखने के लिए जगह का इतंजाम होगा। टॉइलट, कपड़े धोने, पीने का साफ पानी और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी।

Related posts

RPSC ने निकाली बंपर भर्ती, संस्कृत शिक्षा विभाग के 6 विषयों के लिए भरे जाएंगे 347 पद

Report Times

ACB Big action: जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, ई-मित्र संचालक को 1 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Report Times

आयुषी शाह बनी सीए

Report Times

Leave a Comment