Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : रुपए देखकर भी नहीं डोला ईमान

चिड़ावा की मंड्रेला मोड़ के पिलानी रास्ते पर सड़क किनारे हजारों रूपए बिखरे पड़े मिले। जिसके बाद भी स्थानीय लोगों का ईमान नहीं डोला। जानकारी के अनुसार चिड़ावा थाना क्षेत्र के मंड्रेला मौड़ चौराहे पर अचानक सड़क पर बिखरे पड़े 500-500 नजर आए। लावारिश हालत में जगह-जगह बिखरे नोटों को देख स्थानीय लोग भी सकते में आ गये। मोड़ पर ही सब्जी विक्रेता महेंद्र कुमार ने सुमेर सिंह की मदद से सभी रुपयों को सड़क से उठाया। इस दौरान वेदप्रकाश व श्यामलाल चेजारा भी मौके पर पहुंची और नोटों की गिनती की तो 500-500 के 38 नोट की गिनती पायी गई। सभी ने एक राय होकर सड़क पर मिले 19 हजार रूपए की राशि बिना देर किये चिड़ावा थाने के सुपुर्द कर दी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी राहगीर ने जब जेब से मोबाईल निकाला होगा। तभी यह रूपए सड़क पर गिर गए होंगे। वहीं पुलिस भी रूपए के असली हकदार की तलाश कर रही है ताकि यह रकम उसतक पहुंच सके।

Related posts

स्काउट गाइड मिनी जंबूरी 28 से

Report Times

राजस्थान की ‘हॉकी वाली सरपंच’, अपनी 2 साल की तनख्वाह से बना डाली विमेंस टीम

Report Times

स्वतंत्रता सेनानी कुल्हार की जयंती मनाई

Report Times

Leave a Comment